महासमुन्द

बाइकें भिड़ीं, शिक्षक समेत दो मौतें
30-Sep-2021 5:17 PM
बाइकें भिड़ीं,  शिक्षक समेत  दो मौतें

महासमुंद, 30 सितम्बर। झलप हाइवे में दो मोटर साइकिलों के जबरदस्त टक्कर में एक शिक्षक समेत दो लोगों की मौत हुई है। घटना कल शाम झलप के समीप आयान बाजाज शोरूम के पास की है। दुर्घटना में मृत शिक्षक घनश्याम पटेल सोनासिल्ली में शिक्षकीय कार्य कर रहे थे, वहीं इसी गांव के एक व्यक्ति की इस घटना में मौत हुई है। उक्त व्यक्ति का नाम अभी तक सामने नहीं आया है। उसकी मौत भी घटनास्थल पर ही होना बताया जा रहा है। वहीं शिक्षक को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाने के दौरान मृत होना बताया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट