महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 सितम्बर। आगामी 2 अक्टूबर को बिरकोनी चंडी मंदिर परिसर में स्वच्छता एवम वृक्षारोपण के साथ स्वच्छता समिति एवं पर्यावरण संरक्षक साथियों को सम्मानित किया जाएगा। आम लोगों से अपील की गई है कि 2 अक्टूबर को समय प्रात: 7 से 9 बजे तक कार्यक्रम में शामिल होवें।
इस दौरान लगातार 100 दिनों तक 1100 की संख्या में वृक्षारोपण कर अन्य लोगों को प्रेरित करने वाले नुरेन चन्द्राकर, हमर भुइंया महासमुंद से प्रशांत श्रीवास्तव, हेमेंद्र चंद्राकर, सोहन चंद्राकार, द कैडेट्स क्लब महासमुंद से खेमू यादव, राहुल यादव, एंजॉय ग्रुप योशी चंद्राकर, विश्वनाथ चंद्राकर, कुर्मी युवा जागृति संघ से तारेन्द्र चन्द्राकर, नीरज चंद्राकर, रवि चंद्राकर, महावीर फाउंडेशन से रवींद्र जैन, परिवर्तन फाउंडेशन से सुनील साहू, भरत साहू, पीपला फाउंडेशन से महेंद्र पटेल, ग्रीन आर्मी महासमुंद से लोकेश चंद्राकर, मेरा यार मेरा पर्यावरण से अमर ठाकुर,हरीश बेहरा, दो कदम प्रकृति की ओर से संजय साहू, सुमित साहू, तालाब संरक्षण व संवर्धन से हुकुमचंद चन्द्राकर, शेखर चंद्राकर, बास्केटबॉल संघ के खिलाड़ी पर्यावरण संरक्षण साथी शुभम शर्मा, कुंदन चंद्राकर, युवा कबड्डी संघ महासमुंद से सनमय स्वाई,पर्यावरण संरक्षक साथी जैनेंद्र चन्द्राकर, इमली भांठा स्वच्छता समिति से दिनेश बेहरा,पप्पू ठाकुर, नई पहल से अग्रज शर्मा, बेमचा पर्यावरण संरक्षक अजय भोई, परस बघेल, पतंजलि पर्यावरण संरक्षक तिलक साव, परवाह टीम से मृत्युंजय चंद्राकर, संस्था निदान महासंमुन्द से.सुरेश शुक्ला, रोलबोल क्लब से रत्नेश सोनी, चंडी मंदिर समिति से दिनेश्वर चंद्राकर, दीनबंधु चन्द्राकर, संवेदना सामूहिक समूह खरोरा से . जितेंद्र चन्द्राकर, ओम प्रकाश चंद्राकर, आस्था संस्था महासमुंद से तुषार चंद्राकर को पर्यावरण संरक्षक सम्मान दिया जाएगा।
इस कार्यक्रम के आयोजक बिरकोनी इंडस्ट्रियल संघ महासमुंद, बिरकोनी मंदिर ट्रस्ट एवं कुर्मी युवा जागृति संघ महासमुंद हंै।