महासमुन्द

कमियों में सुधार के लिए 10 अक्टूबर तक का समय
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 सितम्बर। महासमुंद मेडिकल कॉलेज की मान्यता प्राप्त करने के लिए प्रबंधन को 10 अक्टूबर तक सभी कमियों को दूर करना होगा। इसके लिए नेशनल मेडिकल काउंसिल ने प्रबंधन को पत्र भेजकर कमियों को दूर करने के लिए कहा है।
कमियों को दूर करने के बाद 10 अक्टूबर तक रिपोर्ट फ ाइल की जाएगी, जिसके सप्ताह भर बाद एनएमसी की टीम एक बार फि र से महासमुंद मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के लिए पहुंचेगी।
इन कमियों को दूर करने के लिए प्रबंधन भी पूरी रफ्तार से काम कर रहा है। वहीं इस पत्र के मिलने पर अफसर कॉलेज को मान्यता मिलने का एक संकेत मान रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सामान्य और छोटी-छोटी कमियों को एनएमसी ने दूर करने कहा है, जिसे तय समय तक पूरा करने की बात भी कह रहे हैं। एनएमसी ने जीएनएम सेंटर में बनाए गए लेक्च्रर हॉल, लाइब्रेरी, लैब व अन्य सुविधाओं का इंस्पेक्शन अगस्त में ही किया था। टीम ने अपने निरीक्षण में एग्जामिनेशन हॉल व छात्रावास की कमी पाई थी। इस कमी को दूर करने के लिए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने महासमुंद के समीपस्थ गांव बरोंडाबाजार स्थित लाइवलीहुड कॉलेज को ले लिया है, जहां छात्रावास की व्यवस्था भी है।
मेडिकल कॉलेज संबद्ध जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज के लिए जरूरी पदों पर भर्ती जल्द करने के लिए एनएमसी की टीम ने कहा है। इसके लिए बीते सोमवार को ही कॉलेज के विकास के लिए बनी स्वशासी समिति की बैठक हुई। समिति के अध्यक्ष स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव हैं और सचिव मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.पीके निगम है। इस मीटिंग में भर्तियों को जल्द से जल्द करने का निर्णय लिया गया है।
बहरहाल एनएमसी के पत्र आने के बाद प्रबंधन अस्पताल के प्रमुख वार्डों में बेड की संख्या भी बढ़ाने में जुटा है। इसके तहत सभी प्रमुख विभागों के लिए निर्धारित मात्रा में बेड की व्यवस्था की जा रही है, जो जल्द ही अस्पताल में लग जाएगा। मेडिकल कॉलेज के लिए जरूरी सुविधाओं और एनएमसी टीम द्वारा मौके पर बताई गई कमियों को दूर करने का कार्य किया जा रहा है।