ताजा खबर

रेमडेसिविर के लिए मेडिकल कॉम्पलेक्स में टूट पड़े सैकड़ों लोग, पुलिस बल पहुंची
11-Apr-2021 4:09 PM
रेमडेसिविर के लिए मेडिकल कॉम्पलेक्स  में टूट पड़े सैकड़ों लोग, पुलिस बल पहुंची

   सरकार को एक-दो दिनों में कमी दूर होने की उम्मीद  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 अप्रैल।
कोरोना के इलाज के लिए जरूरी रेमडेसिविर इंजेक्शन  के लिए सैकड़ों लोगों ने मेडिकल कॉम्पलेक्स में धावा बोल दिया। पुलिस बल की मौजूदगी में कुछ लोगों को ही इंजेक्शन उपलब्ध कराया जा सका, और बाकियों को लौटना पड़ा। सरकार ने रेमडेसिविर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार से बात की है। कहा जा रहा है कि एक-दो दिन के भीतर रेमडेसिविर की कमी को काफी हद तक दूर कर लिया जाएगा। 

कोरोना के त्वरित इलाज के लिए जरूरी रेमडेसिविर इंजेक्शन की भारी मारा मारी है। इसकी जमकर कालाबाजारी भी हो रही है, और 30-30 हजार रूपए में इंजेक्शन लिए जा रहे हैं। एम्स और अन्य सरकारी अस्पताल में भी रेमडेसिविर की किल्लत हो गई है। मेडिकल कॉम्पलेक्स में तो रेमडेसिविर इंजेक्शन लेने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच गए थे। पुलिस बल की तैनाती की गई। बावजूद इसके कुछ लोगों को ही एमआरपी रेट पर रेमडेसिविर इंजेक्शन मिल पाया है। 

दूसरी तरफ, सरकार ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए युद्धस्तर पर पहल की है। महाराष्ट्र से रेमडेशिविर इंजेक्शन की आपूर्ति होती है। मगर वहां भी कोरोना संक्रमितों की संख्या अधिक होने के कारण छत्तीसगढ़ नहीं भेज पा रही है।  स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव लगातार महाराष्ट्र और दिल्ली के नेताओं से चर्चा कर इसके लिए पहल कर रहे है, और उनके निर्देश पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, और अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य रेणु पिल्ले ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे से बात की है। राज्य सरकार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि एक-दो दिनों के भीतर महाराष्ट्र और हैदराबाद से इसकी आपूर्ति तेज हो जाएगी, और काफी हद तक कमी को दूर किया जा सकेगा। 


अन्य पोस्ट