ताजा खबर

डेढ़ सौ लोग साथ गोवा चले गए, सब पॉजिटिव होकर लौटे-भूपेश
09-Apr-2021 5:38 PM
डेढ़ सौ लोग साथ गोवा चले गए,  सब पॉजिटिव होकर लौटे-भूपेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के लोगों को लॉकडाऊन नहीं झेलना पड़ता अगर लोग तरह-तरह की लापरवाही दिखाना जारी न रखते। यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राज्य के संपादकों से ऑनलाइन चर्चा के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि शाम 6 बजे बाजार बंद करने का भी नतीजा नहीं निकला और लोग बाजार में भीड़ लगाते रहे। जब कोई नियम मानने को तैयार ही नहीं है, तो फिर कड़े प्रतिबंध लगाना जरूरी हो जाता है। उन्होंने गिनाया कि राज्य के एक समुदाय के सौ-डेढ़ सौ लोग एक साथ गोवा घूमने चले गए, और वहां से लौटे तो उनमें से हर कोई कोरोना पॉजिटिव निकला। 

मुख्यमंत्री से बातचीत में कुछ वरिष्ठ पत्रकारों ने लॉकडाऊन में भी और अधिक कड़ाई करने का सुझाव दिया ताकि बीमारी के खतरे से बचा जा सके। उनका तर्क था कि कारोबार और रोजगार तो बाद में भी हो सकते हैं लेकिन जिंदगी बचाना सबसे बड़ा मकसद होना चाहिए। 


अन्य पोस्ट