ताजा खबर

हो सकता है क्रिकेट मैच से भी कोरोना फैला हो, लेकिन अधिक आशंका विदर्भ से लौटे मजदूरों से फैलने की-भूपेश
09-Apr-2021 1:56 PM
हो सकता है क्रिकेट मैच से भी कोरोना फैला हो, लेकिन अधिक आशंका विदर्भ से लौटे मजदूरों  से फैलने की-भूपेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 अप्रैल। छत्तीसगढ़ में कोरोना की भयानक हालत को देखते हुए आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के मीडिया के दर्जनों लोगों से वीडियो-बैठक में चर्चा की और उनके सुझाव मांगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्य में कोरोना के ताजा फैलाव को मोटे तौर पर पड़ोसी विदर्भ से लौटने वाले छत्तीसगढ़ी मजदूरों से जोड़ा और अपना अंदाज बताया कि इस राज्य के जिन जिलों के सर्वाधिक मजदूर और कामगार विदर्भ में काम करते हैं, उन्हीं जिलों में कोरोना का सबसे अधिक संक्रमण देखने मिल रहा है। उन्होंने कहा कि विदर्भ में काम कर रहे और बसे हुए छत्तीसगढ़ी होली-दीवाली पर घर लौटते हैं, और इस बार वे जब विदर्भ में लॉकडाऊन की वजह से भी लौटे, होली पर भी लौटे, तभी यहां कोरोना फैलने का अंदाज है। 

उनसे पूछा गया कि क्या छत्तीसगढ़ में हुए क्रिकेट टूर्नामेंट की वजह से भी कोरोना नहीं फैला, क्योंकि स्टेडियम के आसपास के जिलों में ही संक्रमण सबसे अधिक फैला है? तो इस पर मुख्यमंत्री का कहना था कि हो सकता है ऐसा भी हुआ हो, वे इससे इंकार तो नहीं करेंगे, लेकिन उस मैच का फैसला उस समय लिया गया था जब इस बार के कोरोना का प्रकोप शुरू नहीं हुआ था, लेकिन आज जो लोग क्रिकेट टूर्नामेंट को कोरोना फैलने के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं वे लोग खुद स्टेडियम में बैठकर सेल्फी खींचकर पोस्ट करते आए हैं।


अन्य पोस्ट