ताजा खबर

भारत और चीन के बीच 11वें दौर की बातचीत
09-Apr-2021 9:00 AM
भारत और चीन के बीच 11वें दौर की बातचीत

इमेज स्रोत,AAMIR PEERZADA/BBC


 

भारत और चीन के बीच शुक्रवार सुबह 11.30 बजे पूर्वी लद्दाख के चुशुल-मोलदो में 11वें दौर की बातचीत हो रही है. गोगरा और देपसांग हॉट स्प्रिंग से दोनों सेनाओं के पीछे हटने का मुद्दा इस बातचीत का अहम हिस्सा है.

हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक पैंगोंग लेक सेक्टर में दोनों देशों की सेनाओं के पीछे हटने की प्रक्रिया शुरू हो कर 10 दिनों में ख़त्म हो चुकी है.

गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "हम बाकी के इलाकों में सैनिकों को पीछे हटते देखना चाहते हैं ताकि पूर्वी लद्दाख के सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बहाल हो सके. इससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति का माहौल बन सकता है." (bbc.com)


अन्य पोस्ट