ताजा खबर

क्या कृत्रिम वर्षा से जंगल की आग बुझाई जा सकती हैः उत्तराखंड हाई कोर्ट
09-Apr-2021 8:58 AM
क्या कृत्रिम वर्षा से जंगल की आग बुझाई जा सकती हैः उत्तराखंड हाई कोर्ट

द हिंदू में छपी ख़बर के मुताबिक उत्तराखंड हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से यह पता करने के लिए कहा है कि क्या प्रदेश के जंगलों में लगी जंगल की आग को बुझाने के लिए कृत्रिम वर्षा का सहारा लिया जा सकता है.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के हवाले से छपी इस ख़बर के मुताबिक एक जनहित याचिका पर स्वतः संज्ञान लेते हुए हाई कोर्ट के चीफ़ जस्टिस आरएस चौहान और जस्टिस आलोक कुमार वर्मा की पीठ ने यह भी पता करने के लिए कहा है कि इससे राज्य की भौगोलिक स्थिति पर क्या असर पड़ेगा.

साथ ही, कोर्ट ने सरकार जंगल की आग से निपटने के लिए राज्य सरकार को स्थाई व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट