ताजा खबर

बच्चा हो तो ऐसा !
09-Apr-2021 8:37 AM
बच्चा हो तो ऐसा !

छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क

सोशल मीडिया पर अभी चली एक चर्चा में लोगों ने एक दूसरे से पूछा कि उनके बच्चे के जन्म के समय उनका वजन कितना था ? इस पर एक टिकटॉक यूजर ने अपने बच्चे की जो तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं उन्हें देखकर लोग हक्का-बक्का हैं, और अब तक इन तस्वीरों और वीडियो को करीब 3 करोड़ लोग देख चुके हैं. जन्म के समय इस महिला के बेटे का वजन 14 पाउंड (6.35 किलो) से अधिक था और उसे कुछ दिन बाद जब उसे अस्पताल से घर ले जाया गया तो उसे 6 महीने से 9 महीने उम्र के बच्चों के कपड़े पहनाने पड़े। यह बच्चा ऑपरेशन से पैदा हुआ और अब पूरी तरह स्वस्थ भी है। अमेरिका के इस बच्चे की यह कहानी सोशल मीडिया पर लोग हक्का-बक्का होकर देख रहे देख रहे हैं. इस बच्चे की मां ने कहा कि यह पैदा होते ही 24 इंच लंबाई का था और घुटनों के बल चलने वाले बच्चों जितना बड़ा दिखता था।


अन्य पोस्ट