ताजा खबर
-समीरात्मज मिश्र
भारतीय जनता पार्टी ने उन्नाव के बहुचर्चित रेप मामले में दोषी पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर को ज़िला पंचायत सदस्य का उम्मीदवार बनाया है. संगीता सेंगर उन्नाव की निवर्तमान ज़िला पंचायत अध्यक्ष हैं और बीजेपी ने एक बार फिर उन्हीं पर भरोसा जताया है.
संगीता सेंगर को उन्नाव ज़िले के फ़तेहपुर चौरासी तृतीय से ज़िला पंचायत सदस्य का टिकट दिया गया है.
कुलदीप सिंह सेंगर बांगरमऊ से बीजेपी के टिकट पर चार बार विधायक रह चुके हैं.
साल 2017 में उन्नाव के चर्चित रेप केस में कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ़्तार किया गया था. इसके बाद उन्हें पहले अगस्त 2019 में बीजेपी ने पार्टी से निकाल दिया और उसके बाद उनकी विधान सभा की सदस्यता भी समाप्त कर दी गई.
पिछले साल कोर्ट ने कुलदीप सिंह सेंगर को रेप और अपहरण के मामले में दोषी करार देते हुए उन्हें उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई थी.
यूपी में 15 अप्रैल से चार चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो रहे हैं.
गुरुवार को बीजेपी ने पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण की 19 ज़िला पंचायतों के कुल 691 उम्मीदवारों की सूची घोषित की. (bbc.com)


