ताजा खबर

राजस्थान की रेल यात्रा के लिये कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट, तमिलनाडु में ई पास जरूरी
08-Apr-2021 9:47 PM
राजस्थान की रेल यात्रा के लिये कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट, तमिलनाडु में ई पास जरूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 8 अप्रैल।
राजस्थान सरकार ने अपने यहां पहुंचने वाले यात्रियों के लिये कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करना जरूरी कर दिया है। तमिलनाडु आने वाले यात्रियों को अन्तर्राज्जीय यात्रा का ई-पास दिखाना होगा।

रेलवे ने इस समय कई बड़े शहरों के लिये स्पेशल ट्रेन शुरू कर दिया है। इन ट्रेनों में कोविड 19 के गाइडलाइन का पालन जरूरी किया गया है। स्टेशनों में थर्मल चेकिंग भी की जा रही है। इन ट्रेनों में यात्री एक राज्य से दूसरे राज्य की यात्रा कर रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने को लेकर चिंता जताई जा रही है। इसी कड़ी में राजस्थान सरकार ने गुजरात, पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और केरल से आने वाले रेल यात्रियों के लिये आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट जरूरी किया गया है। यह रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिये। इधर तमिलनाडु ने आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, पुडुचेरी, राज्यों को छोड़कर बाकी सभी राज्यों के यात्रियों के लिये तमिलनाडु की यात्रा का ई पास होना जरूरी है। 


अन्य पोस्ट