ताजा खबर

अवर सचिव के फर्जी हस्ताक्षर कर 21 शिक्षकों के तबादले !
06-Apr-2021 9:22 PM
अवर सचिव के फर्जी हस्ताक्षर कर 21 शिक्षकों के तबादले !

  राखी थाने में रिपोर्ट दर्ज  

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 6 अप्रैल।
स्कूल शिक्षा विभाग के अवसर सचिव के फर्जी हस्ताक्षर से डेढ़ दर्जन से अधिक शिक्षकों के तबादला आदेश जारी कर दिया गया है।इस पूरे फर्जीवाड़े पर अवर सचिव ने राखी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

रिपोर्ट में यह कहा गया कि 21 शिक्षकों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं।अवर सचिव ने कहा कि इस आदेश में उनके फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं। जबकि ऐसी कोई नस्ती प्रचलन में नहीं है।

यह आदेश पूरी तरह फर्जी है। इस शिकायत के बाद राखी थाने ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।


अन्य पोस्ट