ताजा खबर

महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष की कोरोना-मौत
06-Apr-2021 2:24 PM
 महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष की कोरोना-मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द,  6 अप्रैल।
महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं गरियाबंद नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष की आज कोरोना से मौत हो गई, जिससे नगर में शोक का माहौल है।
सोमवार सुबह सांस लेने की तकलीफ होने पर ममता राठौर जिला अस्पताल पहुँची थी। उनकाआज उपचार के दौरान निधन हो गया।

 डॉक्टरों ने बताया कि श्रीमती राठौर सांस लेने की तकलीफ और सर्दी के कारण जिला अस्पताल पहुंची थी तथा उनका कोरोना जांच किया गया और उपचार किया जा रहा था एवं जाँच के दौरान उनका कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई और इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया। 

इस खबर से पूरे नगर में शोक का माहौल है। उनके निधन पर नेताओं का कहना है कि ममता राठौर एक मृदुभाषी, जनसामान्य की बातों को ऊपर तक रखने वाली और अपने कट्टर विरोधी दल के साथ भी सामंजस्य रखने वाली महिला थीं, जिसकी पूर्ति नगर एवं पूरे जिले के लिए अपूरणीय क्षति है।

 


अन्य पोस्ट