ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ विशेष संवाददाता
रायपुर, 6 अप्रैल। इंटरनेट और सोशल मीडिया पर लोगों को धोखा देने की नई तरकीबें रातदिन बढ़ती ही चल रही हैं। अभी एक वेबसाइट ने बिटक्वाइन में पंूजी निवेश करने के लिए लोगों को जाल में फंसाने के लिए देश के एक प्रमुख मीडिया घराने के नाम की वेबसाइट बनाकर उसके ब्रांड का इस्तेमाल करके देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी का एक फर्जी इन्टरव्यू प्रकाशित किया है।
इस वेबसाइट में मुकेश अंबानी की तरफ से बिटक्वाइंन-लूपहोल में पूंजी निवेश करने के लिए फुटपाथ के मदारी की जुबान में इससे कमाई का ढिंढोरा पिटा गया है। इंडिया टुडे प्रकाशन समूह के हिंदी समाचार चैनल आज तक को दिए एक इंटव्यू में मुकेश अंबानी अपने मोबाइल पर इस धंधे से हुई अपनी कमाई का स्क्रीनशॉट दिखाते हुए बताए गए हैं।

एक पूरे आकार के अखबार का एक पन्ना भर जाए उससे भी अधिक लंबा झांसा इस वेबसाइट पर किया गया है और यह भी लिखा गया है कि स्टेट बैंक ने इस इंटरव्यू को रूकवाने की खूब कोशिश की।
इसी वेबसाइट पर कई दूसरे लोकप्रिय सामाचार चैनलों का ब्रांड भी चिपका दिया गया है, ताकि लोगों का भरोसा बैठ सके।


