ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
भिलाई नगर, 6 अप्रैल। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण शहर में लगातार नागरिकों की मौत हो रही है । अनियंत्रित हो चुके कोविड-19 महामारी के कारण बीती रात्रि वरिष्ठ पत्रकार बीडी निजामी की पत्नी नसीम फिरदौस एवं आज सुबह बीएसपी के प्रतिष्ठित ठेकेदार प्रमोद चंद्र का निधन हो गया।
कोरोना का बढ़ता प्रकोप जिले दुर्ग में थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। मार्च माह में जिले से शुरू हुआ नागरिकों के मौत का सिलसिला अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में भी जारी है। कोरोना का कहर किसी भी अमीर गरीब अथवा जात पात पर अंतर नहीं देख रहा है। वह तो केवल निर्दोष नागरिकों का जीवन लीला रहा है। कई परिवार इस बीमारी के कारण तबाह हो रहे हैं। कोरोना के कारण ही बीती रात्रि श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं आईजेयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बी. डी. निजामी की धर्मपत्नी नसीम फिरदौस का रायपुर एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया। इसी प्रकार से कोरोना से ग्रसित भिलाई इस्पात सयंत्र के प्रतिष्ठित कॉन्ट्रैक्टर,गुड मार्निंग एसोसिएशन के सम्मानित पदाधिकारी,क्षत्रिय कल्याण सभा भिलाईनगर के आजीवन सदस्य,इस्पात नगर निवासी भाई प्रमोद चंद का मंगलवार आज सुबह एम्स रायपुर मे इलाज के दौरान दुखद निधन हो गया।



