ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
भानुप्रतापपुर, 5 अप्रैल। कांकेर जिले के अंतागढ़ ब्लॉक के एक गांव की १७ वर्षीय आदिवासी नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीडि़ता की रिपोर्ट के बाद सात दिन मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने आज दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक आरोपी सब इंस्पेक्टर फरार है।
पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने 4 अप्रैल को भानुप्रतापपुर थाना पहुंच कर आरोपी सब इंस्पेक्टर किशोर तिवारी एवं उसके दो दोस्तों विकास ईरानी और मनोज ठाकुर तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई कि तीनों ने होली के दिन उससे गैंगरेप किया। पुलिस ने आरोपी सब इंस्पेक्टर किशोर तिवारी एवं उसके दो दोस्तों के खिलाफ़ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। सब इंस्पेक्टर कांकेर थाना में पदस्थ है और उसके दोनों साथी भी कांकेर निवासी हैं।
आज पुलिस ने दो आरोपी विकास ईरानी और मनोज ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं सब इंस्पेक्टर फरार है।


