ताजा खबर

पुलिस-सुरक्षा बलों से नक्सलियों ने किया नौकरी छोडऩे का आव्हान
05-Apr-2021 4:02 PM
पुलिस-सुरक्षा बलों से नक्सलियों ने  किया नौकरी छोडऩे का आव्हान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 अप्रैल।
बस्तर के ताजा नक्सल हमले के पहले की लिखी दिख रही एक नक्सल-चिट्ठी अभी सामने आई है, जिसमें बस्तर में तैनात पुलिस कर्मचारियों को नौकरी छोडक़र जनआंदोलन में शामिल होने का आव्हान किया गया है।

माओवादियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की ओर से भेजी गई इस चिट्ठी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शुरू किए गए समाधान-प्रहार अभियान का विरोध करते हुए केंद्रीय सुरक्षा बलों और छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों से अपील की गई है कि वे मोदी के इस कार्यक्रम का विरोध करें, और जनता के लिए आंदोलन कर रहे लोगों का साथ दें।

इस चिट्ठी में दो दिन पहले के नक्सल हमले का कोई जिक्र नहीं है इससे ऐसा स्पष्ट है कि यह उसके पहले लिखी और भेजी गई चिट्ठी है।


अन्य पोस्ट