ताजा खबर

नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई निर्णायक मोड़ पर, विजय निश्चित-अमित शाह
05-Apr-2021 3:48 PM
नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई निर्णायक  मोड़ पर, विजय निश्चित-अमित शाह

  सीमित दायरे में सिमट गए हैं नक्सली-भूपेश  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 अप्रैल।
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को यहां कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई निर्णायक मोड़ पर है। लड़ाई रूकेगी नहीं, और इसको अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। इसमें विजय निश्चित है। 

श्री शाह ने जगदलपुर में सीएम भूपेश बघेल और सीआरपीएफ-राज्य पुलिस के आला अफसरों के साथ बैठक की, और नक्सल हमले के बाद की स्थिति पर मंत्रणा की। उन्होंने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी, और कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। इस लड़ाई को निर्णायक मोड़ पर पहुंचाने के लिए देश हमेशा उनके योगदान को याद रखेगा। 

केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंची है। इस घटना से दो कदम आगे बढ़े हैं। उन्होंने नक्सल रणनीति की समीक्षा का ब्यौरा देते हुए कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान की गति किसी भी तरह कम न हो, जवानों का मनोबल बढ़ेगा। 

श्री शाह ने कहा कि पिछले पांच-छह सालों में कैम्प को अंदर तक ले जाने में सफलता मिली है। नक्सल मोर्चे पर काफी काम हुए हैं। सीएम, ट्राइवल जनप्रतिनिधि, सांसदों से सुझाव लेकर काम किए जा रहे हैं। दोनों ही मोर्चों पर मिल जुलकर काम किए जाएंगे। उन्होंने छत्तीसगढ़ और देश की जनता को विश्वास दिलाया है कि तीव्रगति से काम होंगे, और विजय निश्चित है। उन्होंने शहीद जवानों के परिवार के प्रति संवेदना जताई है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि नक्सलियों के विरूद्ध सुरक्षा बलों के आपरेशन जारी रहेंगे तथा इस अभियान को अंजाम तक पहंचाएंगे। नक्सलियों के प्रभाव क्षेत्र में कैम्पों की स्थापना का कार्य तेजी से किया जाएगा। क्षेत्र में विकास के कार्यों में भी तेजी लाई जाएगी। 

मुख्यमंत्री ने शहीद जवानों को नमन करते हुए कहा कि जवानों ने बहुत साहस से नक्सलियों का सामना किया है, जिससे नक्सलियों की भारी क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में नये कैम्प स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे नक्सलियों की बौखलाहट दिख रही है। नक्सली सीमित दायरे में सिमट गए हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि हम नक्सलियों की मांद में घुसे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार क्षेत्र में विकास के कार्यों में तेजी लाते हुए मिलकर कार्य कर रहे हैं। केन्द्र सरकार के साथ समन्वय है। सडक़ों के निर्माण के साथ कनेक्टीविटी देने व योजनाओं का लाभ अंदरूनी क्षेत्रों में पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैठक में इस संबंध में सार्थक बातचीत हुई है और उन्हें उम्मीद है कि केन्द्र सरकार हमारी मांगों पर उचित कार्यवाही करेगी।


अन्य पोस्ट