ताजा खबर

नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई निर्णायक मोड़ पर, विजय निश्चित-अमित शाह
05-Apr-2021 1:20 PM
नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई निर्णायक मोड़ पर, विजय निश्चित-अमित शाह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर/रायपुर, 5 अप्रैल।
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को यहां कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई निर्णायक मोड़ पर है। लड़ाई रूकेगी नहीं, और इसको अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। इसमें विजय निश्चित है। 

श्री शाह ने जगदलपुर में सीएम भूपेश बघेल और सीआरपीएफ-राज्य पुलिस के आला अफसरों के साथ बैठक की, और नक्सल हमले के बाद की स्थिति पर मंत्रणा की। उन्होंने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी, और कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। इस लड़ाई को निर्णायक मोड़ पर पहुंचाने के लिए देश हमेशा उनके योगदान को याद रखेगा। 

केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंची है। इस घटना से दो कदम आगे बढ़े हैं। उन्होंने नक्सल रणनीति की समीक्षा का ब्यौरा देते हुए कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान की गति किसी भी तरह कम न हो, जवानों का मनोबल बढ़ेगा। 

श्री शाह ने कहा कि पिछले पांच-छह सालों में कैम्प को अंदर तक ले जाने में सफलता मिली है। नक्सल मोर्चे पर काफी काम हुए हैं। सीएम, ट्राइवल जनप्रतिनिधि, सांसदों से सुझाव लेकर काम किए जा रहे हैं। दोनों ही मोर्चों पर मिल जुलकर काम किए जाएंगे। उन्होंने छत्तीसगढ़ और देश की जनता को विश्वास दिलाया है कि तीव्रगति से काम होंगे, और विजय निश्चित है। उन्होंने शहीद जवानों के परिवार के प्रति संवेदना जताई है।


अन्य पोस्ट