ताजा खबर

होली में उपद्रवियों ने की वरिष्ठ नागरिक की पीट-पीटकर हत्या
30-Mar-2021 11:08 AM
होली में उपद्रवियों ने की वरिष्ठ नागरिक की पीट-पीटकर हत्या

इटावा (उत्तर प्रदेश), 30 मार्च| उत्तर प्रदेश के इटावा में अपने घर से बाहर खोली खेलने से मना करने पर 60 वर्षीय एक वृद्ध महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और इस दौरान महिला के परिवार के पांच सदस्य भी घायल हो गए। ये सभी उपद्रवी नशे की हालत में थे, जिन्होंने महिला के घर में घुसकर लाठी और पत्थर से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी।

यह घटना सोमवार दोपहर को मेवाती टोला इलाके में हुई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) प्रशांत कुमार प्रसाद ने कहा कि जब परिवार के अन्य सदस्यों ने महिला को बचाने की कोशिश की, तो उन्हें भी पीटा गया, जिनमें दो महिलाएं और तीन बच्चे शामिल रहे।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इसके अलावा, जिले के एकदिल पुलिस सर्किल के तहत हुई एक दूसरी घटना में नशे में धुत एक युवक ने इतनी तेज गति से ट्रैक्टर चलाया जिसमें छह लोग घायल हो गए। बिजली के एक खंभे से टकराने के चलते ट्रैक्टर भी क्षतिग्रस्त हो गया।

पुलिस ने कहा, युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया और फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट