ताजा खबर

खेत में लाश, हाथी के कुचलने का शक़
29-Mar-2021 8:45 AM
खेत में लाश, हाथी के कुचलने का शक़

महासमुंद, 29 मार्च ('छत्तीसगढ़' संवाददाता )। तुमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम अछोला में 25 वर्षीय युवक का सिर कुचला हुआ शव का आधा हिस्सा मिला है। पुलिस का कहना है कि इसे हाथी ने मार दिया है। घटना आज से चार दिन पुरानी बताई जा रही है लेकिन इसकी खबर कल शाम गांव वालों को हुई। तुमगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक रविदास पिता राजेन्द्र दास भारद्वाज 4 दिनों से लापता था। गांव के एक चरवाहे ने कल शाम उसका शव शिवप्रसाद के खेत में देखा। उसने तत्काल इसकी सूचना गांव वालों को दी फिर गांव वालों ने युवक के परिजनों और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पंचनामे के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दी। वन विभाग ने भी कल रात में ही गांव पहुंचकर मृतक के परिवार को 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी है। 

पुलिस के मुताबिक युवक लापता होने के पूर्व 24 मार्च को एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। जहां से वह वापस नहीं आया। 25 मार्च को उसकी गुमशूदगी की रिपोर्ट तुमगांव थाने में परिजनों ने दर्ज कराया। कल रविवार की शाम उसके शव का आधा हिस्सा क्षत विक्षत हालत में गांव के खेत में मिला। जबकि आधा हिस्सा अभी तक नहीं मिला है। मृतक की शिनाख्त उसके कपड़े और जूते से की गयी। पुलिस युवक के शव का आधा हिस्सा देखकर प्रथमदृष्टया इसे हाथी का हमला बता रही है। रेंजर सालिक राम डडसेना का कहना है कि पोस्टमार्टम के रिपोर्ट से ही उसकी मौत का खुलासा होगा। बहरहाल शव के दूसरे हिस्से की खोजबीन जारी है।


अन्य पोस्ट