ताजा खबर
भुवनेश्वर, 27 मार्च| ओडिशा विद्युत नियामक आयोग (ओईआरसी) ने शनिवार को राज्य में बिजली दरों में 30 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। ओईआरसी ने कहा कि समग्र खुदरा आपूर्ति शुल्क में यह 5.60 प्रतिशत की वृद्धि है।
बिजली दरों में बढ़ोतरी 4 अप्रैल से लागू होगी।
हालांकि, बीपीएल और सिंचाई उपभोक्ताओं के शुल्क अपरिवर्तित रहे हैं।
ओईआरसी ने कहा कि मंथली मिनिमम फिक्स्ड चार्ज (एमएमएफसी), डिमांड चार्ज और मीटर रेंट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
सामान्य छूट के ऊपर 2 प्रतिशत छूट बिल पर एलटी घरेलू और एकल-चरण सामान्य प्रयोजन श्रेणी के उपभोक्ताओं को केवल डिजिटल माध्यम से भुगतान करने की अनुमति होगी।
यदि पूरा भुगतान किया जाता है तो यह छूट चालू माह के बिल पर लागू होगी। साथ ही, प्रीपेड राशि पर सभी प्रीपेड उपभोक्ताओं को 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। (आईएएनएस)


