ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 27 मार्च। बिरगांव (उरला) इलाके में बीती देर रात चोरी हो गई। अज्ञात चोर यहां के एक बैंक समेत 4 दुकानों के ताले तोड़कर लाखों का सामान लेकर फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में लगी है, फिलहाल आरोपियों का पता नहीं चल पाया है।
पुलिस के मुताबिक बीरगांव के दगली कॉम्प्लेक्स स्थित एक बैंक और उससे लगी तीन दुकानों के ताले आज सुबह टूटे हुए पाए गए। अज्ञात आरोपियों में यहां ताला तोड़कर करीब 5 लाख चोरी की है। दुकानदार आज सुबह जब अपनी दुकान पहुंचे, तब जाकर उन्हें चोरी का पता चला। अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ पड़ा था। दुकानदारों को 5 लाख से अधिक चोरी की आशंका है।
दूसरी तरफ घटना के बाद उरला पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में लगी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। पुलिस का कहना है कि फिलहाल आरोपी पकड़ से बाहर है। उनका मानना है कि चोरी के आरोपी जल्द ही पकड़ लिए जाएंगे।


