ताजा खबर

अंबेडकर का 3 आईसीयू फुल, जल्द ही एक और की तैयारी
27-Mar-2021 1:33 PM
अंबेडकर का 3 आईसीयू फुल,  जल्द ही एक और की तैयारी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 27 मार्च।
संक्रमण बढऩे के साथ ही अंबेडकर अस्पताल में कोरोना के कई गंभीर मरीज लगातार पहुंच रहे हैं और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया जा रहा है। बताया गया कि पिछले 10 दिन में यहां के 44-44 बेड के तीन आईसीयू भर चुके हैं। ऐसे में यहां 17 बेड का एक और आईसीयू तैयार किया जा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना संक्रमण बढऩे के साथ ही कई संक्रमित गंभीर हालत में अस्पताल पहुंच रहे हैं, और उन्हें आईसीयू में भर्ती किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से नियमों का पालन करते हुए सतर्कता बरतने पर भी जोर दिया है। 
राजधानी रायपुर के अंबेडकर अस्पताल मेें कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 5 सौ बिस्तर का इंतजाम किया गया, लेकिन यहां फिलहाल कम मरीज हैं। दूसरी तरफ 44-44 बिस्तर के तीन आईसीयू फुल बताए जा रहे हैं। यहां गंभीर संक्रमितों के आने का क्रम जारी है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि कोरोना के सामान्य मरीजों की संख्या फिलहाल कम है, लेकिन गंभीर मरीज बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे यहां एक और आईसीयू तैयार किया जा रहा है, ताकि आने वाले गंभीर मरीजों की तुरंत भर्ती-इलाज हो सके । 
बताया गया कि कोरोना की पहली लहर में अंबेडकर अस्पताल के 40 बिस्तर आईसीयू को भरने में 4 महीने लग गए थे, लेकिन इस बार दूसरी लहर ने सिर्फ 10 दिन में यहां के तीनों आईसीयू यूनिट को फुल कर दिया है। कोरोना सीए वार्ड प्रभारी डॉ. ओपी सुंदरानी मौजूदा हालात को बेहद चिंताजनक बता रहे हैं और लोगों से लगातार सतर्कता बरतने की अपील कर रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन करते हुए मास्क लगाना और सामाजिक दूरी बनाकर रखना बहुत ही जरूरी है। 


अन्य पोस्ट