ताजा खबर

40 फीसदी यात्री किराया बढ़ाने की मांग
27-Mar-2021 12:03 PM
40 फीसदी यात्री किराया बढ़ाने की मांग

परिवहन मंत्री व बस ऑपरेटर संघ की बैठक

   5 सूत्रीय मांगों को लेकर मंत्री से मिले बस ऑपरेटर संघ  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मार्च।
रायपुर में परिवहन मंत्री मो. अकबर के निवास में गत् दिनों छग यातायात महासंघ तथा छग बस ऑनर फेडरेशन संघ की संयुक्त मैराथन बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के बस यूनियन अध्यक्ष शामिल हुए। बैठक में 5 सूत्रीय मांगों को लेकर विचार-विमर्श किया गया, जिस पर मंत्री अकबर ने कुछ मांगों पर सहमति जतायी है। बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन आयुक्त कमलप्रीत सिंह, अतिरिक्त सचिव परिवहन विभाग दीपांशु काबरा, सहायक परिवहन आयुक्त जीपी मेश्राम उपस्थित थे। 

छग यातायात महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मिनी बस संघ के अध्यक्ष रईस अहमद शकील ने बताया कि संघ द्वारा पांच सूत्रीय मांगों को लेकर 24 मार्च को रायपुर में परिवहन मंत्री मो. अकबर व विभागीय अधिकारियों तथा छग यातायात एवं ऑनर फेडरेशन संघ के बीच संयुक्त मैराथन बैठक रखी गयी थी। बैठक में रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, कोरबा, बिलासपुर, कांकेर, धमतरी, बालोद, जगदलपुर, बस्तर, बेमेतरा, कवर्धा सहित छग के सभी जिलों के बस यूनियन अध्यक्ष, पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए। संघ के पदाधिकारियों ने बस संचालन में आ रही समस्याओं को लेकर मंत्री अकबर को अवगत कराया। बैठक में प्रमुख रूप से 40 प्रतिशत यात्री किराया बढ़ाने की मांग की गयी है, जिसमें मंत्री अकबर ने किराया बढ़ाने का आश्वासन दिया है।

संघ की ओर से श्री शकील ने परिवहन मंत्री अकबर को पांच सूत्रीय मांगों को लेकर चर्चा की, जिसमें प्रमुख रूप से वर्तमान में डीजल का रेट 88.74 रुपए के करीब हो गया है। जबकि वर्ष 2017 में जब किराया बढ़ा था, तब 63 रुपए तथा कोविड-19 के पूर्व माह फरवरी 2020 में 67.30 के करीब था। आज करीब 23 से 25 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से वृद्धि हुई है, जिससे हमारे सभी जिला के बस ऑपरेटरों को बहुत आर्थिक नुकसान सहना पड़ रहा है। 40 से 50 प्रतिशत की किराया वृद्धि की जाए। एक जनवरी 2021 से क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के अधिकार क्षेत्र स्पेशल परमिट 87 (1) बनाने की अधिकार मुक्त कर दिया गया है, जिससे जिले के छोटे वाहन जैसे मालवाहक, मैजिक आदि के परमिट तथा बसों के शादी-विवाह के स्पेशल परमिट फार्म 87 (1) का अधिकार पुन: आरटीओ राजनांदगांव को दिया जाए। 

7 फरवरी 2021 से आरटीओ राजनांदगांव द्वारा वाहनों की स्वस्थता प्रमाणपत्र फिटनेस सर्टिफिकेट के लिए क्यूआर कोड युक्त रेडियम अनिवार्य किया गया, जो मार्केट रेट से लगभग 3200 से 4000 रुपए महंगा है। जबकि मार्केट में इस रेडियम का मूल्य 600 से 800 रुपए है। मार्केट रेट से मूल्य निर्धारित किया जाए। कोविड-19 के मद्देनजर स्पेशल एवं परमिट सहित वैद्यता 31 मार्च 2021 तक की गई है, जिसे बदलकर 31 दिसंबर 2021 तक की जाए, क्योंकि शेष अभी भी कोविड-19 के कारण यात्री बसों को भारी नुकसान हो रहा है। इस स्थिति में कई गाडिय़ां अभी भी मार्ग पर संचालित करने की स्थिति में नहीं है, इसे बढ़ाया जाए। साथ ही विगत दो वर्ष पूर्व लोकसभा तथा विधानसभा एवं पंचायत चुनाव में अधिकृत वाहनों का किराया अभी तक नहीं मिला, इसे भी शीघ्र भुगतान करने के लिए आदेशित किया जाए। बैठक में राजनांदगांव से आशीष पांडे (पम्पी), अशोक जैन, हफीज वारसी, मुस्तफा सोलंकी, ललित लोधी, अमित शर्मा आदि पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट