ताजा खबर

भालू के हमले में गढ़चिरौली गश्ती दल के 5 जवान घायल, 3 गंभीर
26-Mar-2021 1:37 PM
भालू के हमले में गढ़चिरौली गश्ती दल के 5 जवान घायल, 3 गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 मार्च।
राजनांदगांव जिले के सरहदी इलाके गढ़चिरौली के टीपागढ़ के जंगल में नक्सल अभियान में गश्त कर रहे जवानों पर एक भालू ने हमला कर दिया। भालू के एकाएक हमला होने से गश्ती दल में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। भालू के हमले में कुल 5 जवान जख्मी हुए हैं, जिसमें 3 की हालत नाजुक है, जबकि दो की स्थिति में तेजी से सुधार हुआ है। 

मिली जानकारी के मुताबिक गढ़चिरौली के टीपागढ़ के जंगल में सी-60 फोर्स के जवान नक्सलियों की तलाश में गश्त कर रहे थे। इसी बीच एक भालू से जवानों का आमना-सामना हो गया। जवानों के कुछ करने से पहले ही भालू ने फोर्स पर हमला कर दिया। हमले में पांच जवान जख्मी हुए। किसी तरह से घायल जवानों को गढ़चिरौली के अस्पताल में दाखिल कराया गया। बताया जा रहा है कि सुधीर रहंगे, ईश्वर मंडावी और महेश कुडावले नामक तीन जवान बुरी तरह से घायल हुए हैं। इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि दो जवान कपिल जाधव और लोमेश करंगले  की सेहत में काफी सुधार आया है। 

घटना के संंबंध में असिस्टेंट इंस्पेक्टर शेलकर ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि घटना की विधिवत जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। अपने स्तर पर पुलिस जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना के बाद गढ़चिरौली पुलिस ने नांदगांव की सीमा पर स्थित टीपागढ़ के जंगल में नक्सल खोजी अभियान शुरू किया है। इस दौरान भालू ने जवानों को हमला कर घायल कर दिया। 


अन्य पोस्ट