ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 26 मार्च। भिलाई दुर्ग शहर में कोरोनावायरस का संक्रमण भयावह स्थिति में पहुंच गया है। सेक्टर 4 निवासी रावत परिवार से माता-पिता एवं दो भाइयों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो गई। एक के बाद एक करके 10 दिनों में ही एक ही परिवार के 4 सदस्य की मौत पूरे शहर के लिए सबक है। नागरिकों को चाहिए कि कोविड-19 गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करें। कोरोना महामारी को लेकर कोई भी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।
सेक्टर-4 निवासी रावत परिवार में माता-पिता और दो बेटे-बहू के साथ संयुक्त रूप से निवासरत थे। परंतु कोरोना का कहर उनके परिवार पर टूट पड़ा। हंसता-खेलता भरा पूरा परिवार 10 दिनों में इस महामारी के कारण पूरी तरह बिखर गया है। घर के चार वरिष्ठ सदस्य एक-एक करके कोरोना संक्रमण के कारण खत्म हो गए हैं।
सबसे पहले रावत परिवार के मुखिया हरेंद्र सिंह रावत (79 वर्ष) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्हें जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय सेक्टर 9 में दाखिल कराया गया। जहां इलाज के दौरान 16 मार्च को उनकी मौत हो गई। इसी दिन उनके बड़े पुत्र मनोज सिंह रावत भी पॉजिटिव पाए गए। उन्हें 16 मार्च को ही एम्स रायपुर में दाखिल कराया गया था। पांच दिन तक संघर्ष करने के बाद 21 मार्च को एम्स में ही उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मनोज सिंह के साथ-साथ उनके छोटे भाई मनीष सिंह एवं उनकी मां कौशल्या रावत की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। दोनों की स्थिति गंभीर होने के कारण क्रमश: एक ही दिन 25 मार्च की सुबह कौशल्या रावत एवं शाम को 44 वर्षीय मनीष सिंह रावत की मौत हो गई।


