ताजा खबर

बंगाल के स्टेशन पर विस्फोट मामले में एनआईए ने 3 जगह तलाशी ली
26-Mar-2021 7:29 AM
बंगाल के स्टेशन पर विस्फोट मामले में एनआईए ने 3 जगह तलाशी ली

नई दिल्ली, 26 मार्च | एनआईए ने गुरुवार को कहा कि उसने पश्चिम बंगाल और पड़ोसी राज्य झारखंड में बंगाल के निमिता रेलवे स्टेशन पर हुए विस्फोट की जांच के सिलसिले में तीन स्थानों पर तलाशी ली है। इस विस्फोट में राज्य के एक मंत्री सहित दो दर्जन से अधिक अन्य लोग घायल हो गए थे। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के एक प्रवक्ता ने यहां कहा कि आतंकवाद-रोधी जांच एजेंसी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल और झारखंड के तीन स्थानों - पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बायोन एसके, मोहम्मुदीन एसके उर्फ मोहन कसाई के ठिकानों और झारखंड के पश्चिम सिंहभूम में आरोपी शाहिदुल इस्लाम के ठिकाने पर तलाशी ली।

अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने कई अवैध दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किए हैं।

एनआईए ने 2 मार्च को निमिता रेलवे स्टेशन पर 17 फरवरी को हुए बम विस्फोट की जांच संभाली है।

विस्फोट में राज्य के मंत्री जाकिर हुसैन सहित 27 लोगों गंभीर रूप से घायल होने की घटना के बाद मुर्शिदाबाद के अजीमगंज जीआरपीएस में मामला दर्ज किया गया था।(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट