ताजा खबर

बंद हो चुके कोविड सेंटरों को फिर से शुरू करने निर्देश
25-Mar-2021 9:22 PM
बंद हो चुके कोविड सेंटरों को फिर से शुरू करने निर्देश

रायपुर, 25 जनवरी। प्रदेश के कई निजी अस्पतालों में कोरोना का इलाज नहीं किया जा रहा है। साथ ही जिलों में बंद हो चुके कोविड सेंटरों को फिर से शुरू करने के लिए सभी सीएमओ को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

आदेश में कहा गया है कि पूर्व में राज्य में कोविड-19 की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए राज्य के जिलों में संचालित विभिन्न निजी चिकित्सालयों को कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज किए जाने की अनुमति दी गई थी, किंतु मरीज के अभाव में वर्तमान में कई निजी चिकित्सालयों एवं आईसोलेशन सेंटर / कोविड केअर सेंटर को पुन: प्रारंभ किया जाना आवश्यक है। ऐसे में निजी चिकित्सालय जिनके द्वारा कोविड-19 नियमों का पालन नहीं किए जाने के फलस्वरूप अनुमति निरस्त की गई है उन्हें सम्मिलित नहीं किया जावे।

अत: उक्त संबंध में आपके जिले में अनुमति प्राप्त निजी चिकित्सालयों को पुन: क्रियाशील किए जाने हेतु स्थानीय जिला चिकित्सालयों के साथ बैठक का आयोजन कर निजी चिकित्सालयों एवं आईसोलेशन सेंटर / कोविड केअर सेंटर को पुन: प्रारंभ किया जाना सुनिश्चित करें।


अन्य पोस्ट