ताजा खबर

आय से अधिक सम्पत्ति मामले में हाईकोर्ट ने डॉ. रमन सिंह को जवाब के लिये समय दिया
25-Mar-2021 12:07 PM
आय से अधिक सम्पत्ति मामले में हाईकोर्ट ने डॉ. रमन सिंह को जवाब के लिये समय दिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 25 मार्च। आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के वकील ने जवाब देने के लिये हाईकोर्ट से समय मांग लिया। आवेदन स्वीकार करते हुए कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 20 अप्रैल को रखी है।

कांग्रेस नेता विनोद तिवारी की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि डॉ. सिंह ने घोषित आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित की है। उनके द्वारा 2008, 2013 व 2018 में नामाकंन दाखिल करते हुए खुद ही अपनी सम्पत्ति का विवरण दिया है, जो आरोपों की पुष्टि करता है। याचिकाकर्ता ने इस मामले की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय, सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग से की थी। कार्रवाई नहीं होने पर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। याचिकाकर्ता ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग भी की थी। कोर्ट में सीबीआई ने इसका विरोध किया और कहा कि पहले ही उनके पास जांच के अनेक मामलों में व्यस्त है। 


अन्य पोस्ट