ताजा खबर

झांसी में नन के उत्पीड़न का मामला: अमित शाह ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया
25-Mar-2021 8:46 AM
झांसी में नन के उत्पीड़न का मामला: अमित शाह ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के कांजीरापल्ली में एक चुनावी रैली में भरोसा दिलाया है कि झांसी में ननों के साथ कथित उत्पीड़न के मामले में शामिल लोगों के खिलाफ़ सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी.

उन्होंने कहा कि मैं केरल के लोगों को भरोसा देता हूं कि इस घटना के पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय मिलेगा.

यह मामला भाजपा की ओर से कांजीरापल्ली सीट के प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस के समक्ष भी उठाया गया था. इससे पहले केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने उत्तर प्रदेश के झांसी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा ननों के एक समूह का कथित उत्पीड़न करने की कड़ी निंदा की थी.

उन्होंने अमित शाह को लिखे अपने पत्र में केंद्र से मांग की थी कि इस मामले में शमिल लोगों पर कार्रवाई हो. पिनाराई विजयन का कहना है कि ऐसी घटनाएं देश की छवि को धूमिल करती हैं. (bbc.com)

उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना में शामिल लोग संविधान द्वारा दिए गए निजी अधिकारों की आज़ादी को बाधित करते हैं.

पी विजयन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो हुआ वह इस देश में नहीं होना चाहिए. यह बहुत गंभीर मामला है और ऐसे मामलों के लिए वह राज्य बदनाम है.

विजयन ने दावा किया कि उनकी सरकार केरल में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की किसी मुहिम को पनपने नहीं देगी.

आख़िर हुआ क्या था

ख़बरों के अनुसार दो दिन दिन पहले ट्रेन से जा रहे ईसाइयों के एक समूह को झांसी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर परेशान किया और डराया था.

बताया गया है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से शिकायत की थी कि दो महिलाओं को धर्म परिवर्तन के लिए दो नन जबरदस्ती ले जा रही हैं. इसके बाद पुलिस ने सभी चार महिलाओं को ट्रेन से उतारकर हिरासत में ले लिया था.

हालांकि जांच के बाद पुलिस ने कहा कि शिक़ायत निराधार थी. पुलिस के अनुसार इसके बाद अगली ट्रेन से चारों महिलाओं को ओडिशा में उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया.

इससे पहले केरल कैथोलिक बिशप काउंसिल ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार से दोषी अपराधियों के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी.


अन्य पोस्ट