ताजा खबर

बंगाल के लोग दीदी का 'खेला' समझ चुके हैं: पीएम मोदी
24-Mar-2021 4:50 PM
बंगाल के लोग दीदी का 'खेला' समझ चुके हैं: पीएम मोदी

photo/twitter


 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. राज्य के दक्षिणी क्षेत्र कांथी में आयोजित भाजपा की एक चुनावी रैली में उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

ममता बनर्जी के लिए बार-बार 'दीदी' का संबोधन करते हुए उन्होंने कहा कि जब जरूरत होती है तो तब दीदी कहीं दिखती नहीं लेकिन जब चुनाव आता है तो कहती हैं, सरकार दुआरे-दुआरे. यही इनका खेल है. लेकिन उनका यह खेल अब राज्य का बच्चा-बच्चा समझ गया है.

उन्होंने कहा कि राज्य में हिंसा और बम धमाकों की ख़बरें अब आम हो गई हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा, ''बम धमाकों से लोगों का पूरा घर उड़ जाता है और दीदी की सरकार सिर्फ़ देखती रहती हैं. हमें इस स्थिति को मिलजुल कर बदलना है. बंगाल को शांति-स्थिरता और बम-बंदूकों के साथ हिंसा से आज़ादी चाहिए.''

पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि आप सब ने दीदी को 10 साल काम करने का मौका दिया. अब लोगों के बीच आकर उन्हें अपने काम का हिसाब देना चाहिए. (bbc.com)


अन्य पोस्ट