ताजा खबर

पीएम के पद का सम्मान, पर मोदी बहुत झूठे इंसान हैं: ममता बनर्जी
24-Mar-2021 4:49 PM
पीएम के पद का सम्मान, पर मोदी बहुत झूठे इंसान हैं: ममता बनर्जी

photo/@AITCofficial


 

उन्होंने कहा, “हमने कभी बाहर से आकर बंगाल में बसे लोगों को बाहरी नहीं कहा. चाहे वो किसी भी राज्य से आये हों. लेकिन पान मसाला चबाने वाले, तिलकधारी लोगों को जिन्हें उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले उपद्रव करने के लिए भेजा गया है, वो हमारे लिए बाहरी गुंडे हैं.”

पीएम मोदी के बारे में ममता बनर्जी ने कहा, “मोदी को सिर्फ़ बड़ी बातें बनानी आती हैं. वो बड़े से बड़े वादे करते हैं, जैसे हर भारतीय के अकाउंट में 15 लाख रुपये भेजने का वादा. पर हक़ीक़त ये है कि एलपीजी के दाम आसमान छू रहे हैं.”

पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर में हुई एक चुनावी जनसभा में पीएम मोदी ने कहा था, “वंदे मातरम की भावना भारत को एक सूत्र में बांधती है, लेकिन दीदी (ममता बनर्जी) हमें बार-बार बाहरी बता रही हैं.”

पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल को अब स्थिरता, शांति और हिंसा से आज़ादी चाहिए.

पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटे हैं जिनपर आठ चरण में मतदान होगा और मतों की गणना 2 मई को होगी. (bbc.com)


अन्य पोस्ट