ताजा खबर

सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व मुंबई पुलिस चीफ़ परमबीर सिंह की याचिका पर सुनवाई से किया इनकार
24-Mar-2021 4:48 PM
सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व मुंबई पुलिस चीफ़ परमबीर सिंह की याचिका पर सुनवाई से किया इनकार

photo/bbc


सर्वोच्च न्यायालय ने पूर्व मुंबई पुलिस चीफ़ परमबीर सिंह की याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है.

सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि वे मामले को सुनवाई के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट जाएं.

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर उगाही का आरोप लगाने वाले आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह ने अपनी याचिका में देशमुख पर लगाये आरोपों की सीबीआई जाँच की माँग की थी.

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति संजय किशन कौल ने कहा कि ‘जो मामला आप उठा रहे हैं, वो वाक़ई गंभीर है. लेकिन इसपर सुनवाई बॉम्बे हाई कोर्ट में होनी चाहिए. वहाँ आप सीबीआई जाँच की माँग करें.’

परमबीर सिंह ने सर्वोच्च न्यायालय से अपनी याचिका वापस ले ली है.

उन्होंने न्यायालय को बताया कि वे आज ही बॉम्बे हाई कोर्ट में अपनी याचिका दाखिल करेंगे. (bbc.com)


अन्य पोस्ट