ताजा खबर

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कोरोना वैक्सीन लेने का दावा, पर कोई तस्वीर नहीं
24-Mar-2021 4:47 PM
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कोरोना वैक्सीन लेने का दावा, पर कोई तस्वीर नहीं

 

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कोविड-19 का टीका लगवा लिया है. राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने ऐसा दावा किया है.

हालांकि, राष्ट्रपति कार्यालय ने पुतिन के टीका लेते समय का कोई फ़ोटो जारी नहीं किया है.

पुतिन ने बंद दरवाज़ों के भीतर टीकाकरण का विकल्प चुना है. उनकी ओर से यह भी नहीं बताया गया कि व्लादिमीर पुतिन को किस कंपनी का टीका लगाया गया है.

जानकारों के अनुसार, उनके इस क़दम से टीके को लेकर पैदा हुई गलतफ़हमियाँ दूर नहीं हो सकती हैं.

मगर दिमित्री पेसकोव ने दावा किया है कि "रूस के तीनों टीके बिल्कुल विश्वसनीय, बहुत अच्छे और प्रभावी हैं."

बीबीसी से बातचीत के दौरान उन्होंने इस सुझाव को खारिज कर दिया कि राष्ट्रपति के टीका लेते समय का फ़ोटो जारी करने से रूस के बहुसंख्यक लोगों को टीका लेने की प्रेरणा मिलेगी.

प्रवक्ता ने बताया कि ‘रूसी लोग हमारी बातों पर यक़ीन कर लेंगे कि राष्ट्रपति पुतिन ने टीका लिया है.’

पर आलोचकों को लगता है कि उनके इस क़दम से टीकाकरण की धीमी गति में थोड़ी ही वृद्धि हो पायेगी. वह इसलिए भी कि रूसी वैक्सीन को लेकर पूरी दुनिया में काफ़ी आशंकाएं व्यक्त की गई थीं. वहीं रूस ने अपने तीनों टीकों के बारे में कोई भी आंकड़ा कभी दुनिया से शेयर नहीं किया. (bbc.com)


अन्य पोस्ट