ताजा खबर
पेट्रोल की क़ीमत बुधवार को 18 पैसे और डीज़ल की क़ीमत 17 पैसे कम हुई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, बीते एक वर्ष में तेल की क़ीमतों में यह पहली कटौती है.
इस गिरावट के बाद दिल्ली में पेट्रोल 90.99 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 81.30 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर आज की क़ीमतों की तुलना ठीक साल भर पहले की क़ीमतों से करें तो 24 मार्च 2020 को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 69.59 रुपये प्रति लीटर था, यानी साल भर में पेट्रोल 21.40 रुपये प्रति लीटर महँगा हो चुका है.
वहीं डीज़ल भी 24 मार्च 2020 को 62.29 रुपये प्रति लीटर था, यानी डीजल भी साल भर में 19.01 रुपये प्रति लीटर महँगा हो गया है.
पेट्रोल-डीज़ल की लगातार बढ़ती क़ीमतों से राहत के लिए पेट्रोल व डीज़ल को जीएसटी के दायरे में लाने की माँग लंबे समय से उठती रही है.
हाल ही में वित्त मंत्री ने कहा था कि ‘पेट्रोल व डीज़ल को जीएसटी की परिधि में लाने का फ़िलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है.’
पर मंगलवार को उन्होंने कहा कि जीएसटी काउंसिल की आगामी बैठक में अगर राज्य पेट्रोल व डीज़ल को जीएसटी के दायरे में लाने का मसला उठाते हैं, तो वे चर्चा के लिए तैयार हैं.
मंगलवार को लोकसभा में वित्त विधेयक पर जवाब के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि सिर्फ़ केंद्र ही नहीं, राज्य भी पेट्रोल व डीजल पर टैक्स वसूलते हैं, इसलिए राज्यों को भी टैक्स घटाना होगा. (bbc.com)


