ताजा खबर

उत्तर प्रदेश: मंत्री ने भी मस्जिद के लाउड स्पीकर की आवाज़ पर ऐतराज़ जताया
24-Mar-2021 4:43 PM
उत्तर प्रदेश: मंत्री ने भी मस्जिद के लाउड स्पीकर की आवाज़ पर ऐतराज़ जताया

उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य एवं ग्राम्य विकास राज्य मंत्री आनंद स्वरुप शुक्ल ने भी मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज़ को लेकर आपत्ति जताई है.

बीबीसी के सहयोगी पत्रकार समीरात्मज मिश्र ने बताया कि बलिया के डीएम को पत्र लिखकर आनंद स्वरुप शुक्ल ने मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकरों को हटाने की माँग की है.

मंत्री आनंद शुक्ल का कहना है कि लाउडस्पीकर पर अज़ान के शोर के कारण उनके योग, ध्यान, पूजा पाठ और शासकीय कार्यों में बाधा पैदा होती है.

आनंद स्वरुप शुक्ल बलिया सदर क्षेत्र से विधायक हैं. उन्होंने अपने दो पन्नों के पत्र में छात्र-छात्राओं का ज़िक्र करते हुए लिखा कि मस्जिद से दिनभर होने वाली तकरीरों से उन्हें अनेक तरह की परेशानियाँ होती हैं.

शुक्ल से पहले, इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर संगीता श्रीवास्तव ने मस्जिद पर लगे एक लाउड-स्पीकर की शिकायत की थी जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने मस्जिद पर लगे लाउड-स्पीकर की आवाज़ कम करा दी थी.  (bbc.com)


अन्य पोस्ट