ताजा खबर

लौटता कोरोना: दिल्ली में होली और शबे बारात के सार्वजनिक जश्न पर रोक
24-Mar-2021 4:41 PM
लौटता कोरोना: दिल्ली में होली और शबे बारात के सार्वजनिक जश्न पर रोक

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर होली, शबे बारात और नवरात्रि का जश्न मनाने पर रोक लगा दी गई है.

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी डीडीएमए इस संबंध में एक औपचारिक आदेश जारी किया है.

अपने आदेश में डीडीएमए ने लिखा है, "दुनिया में महामारी घो‌षित किये जा चुके कोविड-19 की गंभीरता के प्रति सरकार काफ़ी संवेदनशील है. अब दिल्ली में प्रतिदिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में दिल्ली में त्योहारों के दौरान किसी भी सार्वजनिक जगह, पब्लिक ग्राउंड, पार्क, बाज़ार या धार्मिक स्थान पर सार्वजनिक उत्सव, लोगों के इकट्ठा होने और जश्न मनाने पर पाबंदी रहेगी."

आदेश में कहा गया है कि सभी ज़िला मजिस्ट्रेट और पुलिस उपायुक्त अपने इलाक़ों में इस आदेश को सख़्ती से लागू कराएं.

दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव, जो डीडीएमए के चेयरपर्सन भी हैं, उन्होंने अपने आदेश में लिखा, “इसकी अवहेलना करने वालों के ख़िलाफ़ डीडीएमए एक्ट, 2005 के सेक्शन-51 से 60 के तहत ‌कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा उल्लंघन करने वालों के ख़िलाफ़ आइपीसी के सेक्शन-188 के तहत क़ानूनी कार्रवाई भी की जायेगी.”

मंगलवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के लगभग 1,100 नए मामले सामने आने के बाद डीडीएमए ने यह आदेश जारी किया.

एक अन्य आदेश में डीडीएमए ने ज़िला प्रशासन से कहा है कि कुछ जगहों पर, जैसे बस अड्डों, रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डों पर रैंडम सैप्लिंग यानी आकस्मिक कोविड जाँच शुरू की जाए.

इस दौरान जिन लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया जायेगा, उन्हें प्रोटोकॉल के अनुसार क्वॉरंटीन में रहना होगा.

बताया गया है कि बुधवार को इस संबंध में डीडीएमए एक और आदेश जारी कर कुछ ज़रूरी डिटेल बतायेगा. (bbc.com)


अन्य पोस्ट