ताजा खबर

शहीद जवानों को सलामी
24-Mar-2021 4:28 PM
शहीद जवानों को सलामी

पीसीसी चीफ समेत कई जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 
नारायणपुर, 24 मार्च।
बुधवार सुबह पुलिस लाइन में नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, छत्तीसगढ़ हस्त शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप समेत जनप्रतिनिधियों, बस्तर आईजी सुंदरराज पी. के साथ आईटीबीपी, सीएएफ के अलावा जिला बल के पुलिस अफसरों ने शहीद हुए जवानों को अंतिम विदाई दी। इस दौरान वहां मौजूद परिजन और लोग अपने आंसू नहीं रोक पाए। शहीदों के परिवार श्रद्धांजलि देते वक्त बिलख पड़े। पूरा माहौल गमगीन रहा। इससे पहले पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और विधायक चंदन कश्यप ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल जवानों से मिलकर उनका हालचाल जाना। 

ज्ञात हो कि मंगलवार शाम को नक्सलियों ने कडेनार और कन्हारगांव के बीच मरोड़ा गांव के पास एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को उड़ा दिया था। हमले में 5 जवान शहीद हो गए, वहीं 19 घायल हुए। घायल जवानों को धौड़ाई के स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद नारायणपुर जिला अस्पताल लाया गया, जिसमें 7 गंभीर रूप से घायलों का इलाज रायपुर के निजी हॉस्पिटल में चल रहा है। 

होली के पहले नक्सलियों के हमले से शहीदों के घर में मातम पसर गया है। किसी की शादी का कार्ड दो दिन पहले छपकर आया है, तो किसी की एक साल की बिटिया के सिर से पिता का साया उठ गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जवानों की शहादत की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर है। ग्रामीण परिवार को संबल देने पहुंच रहे हैं।


अन्य पोस्ट