ताजा खबर
अनमोल विहार में वन विभाग की दबिश, शेर की ट्राफी जब्त
24-Mar-2021 3:55 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 मार्च। वन विभाग की टीम ने ग्राम नकटी के अनमोल विहार में दबिश देकर एक नग शेर की ट्राफी जब्त की है। इस पूरे मामले में वन संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है, प्रकरण की जांच चल रही है।
रायपुर वन मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबीरों से प्राप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने अनमोल विहार, ग्राम नकटी के मनवीत कौर नामदेव पति सुनील नामदेव के निवास पर दबिश दी, और वहां एक नग शेर की ट्राफी जब्त की है।
जब्त ट्राफी की लंबाई 2.28 मी., .95 ऊंचाई और गोलाई 1.35 मी. है। उक्त वन अपराध के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है, और सैंपल लैब जांच के लिए भेजा गया है। इस पूरे मामले की जांच जारी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


