ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 24 मार्च। लोयेला स्कूल में 11वीं कक्षा के 17 वर्षीय छात्र की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। उसके स्कूल की एक शिक्षिका उसका देह शोषण कर रही थी। छात्र कुछ दिनों बाद इससे बचने का रास्ता तलाशने लगा लेकिन शिक्षिका उस पर सम्पर्क नहीं रखने पर वीडियो वायरल करने और एट्रोसिटी एक्ट में फंसाने की धमकी देने लगी। शिक्षिका को तोरवा पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक छात्र ओम प्रखर श्रीवास्तव की मां भी खुद एक स्कूल चलाती हैं। मां सरिता श्रीवास्तव के साथ घर पर प्रखर अकेले रहता था। उसकी एक बहन की शादी हो चुकी है तथा दूसरी रायगढ़ में जॉब करती है। प्रखर लोयोला स्कूल में पढ़ता था। वह विज्ञान विषय में गहरी रूचि रखता था। उसने साइंस ओलम्पियाड में भाग लिया था, जिसमें चैम्पियन भी रहा। पुलिस के मुताबिक साइंस ओलम्पियाड की तैयारी में लोयोला स्कूल की शिक्षिका आराधना एक्का (30 वर्ष) ने उसकी मदद की। इसी दौरान उसका परिचय बढ़ा। इस दौरान कोविड के कारण स्कूल बंद हो गया लेकिन साइंस ओलम्पियाड की तैयारी के नाम पर आरोपी शिक्षिका आराधना उसे अपने आवास पर बुलाती रही। प्रखर इन सब चीजों को गलत समझने लगा और उसने शिक्षिका के बुलाने पर जाने से मना कर दिया।
घटना के दिन लोयोला स्कूल की वह शिक्षिका आराधना एक्का (30 वर्ष) क्लास के एक अन्य छात्र मयंक यादव के साथ उसके घर आई। मयंक ने प्रखर की मां के पूछने पर उसे अपनी बहन बताया। प्रखर की मां को मंदिर जाना था, वह घर से निकल गई। आने के बाद उसने पाया कि प्रखर फांसी पर झूल रहा है। उसने फंदे से खुद बेटे को उतारा।
खुदकुशी के पहले प्रखर ने अपना डिजिटल कैमरा ऑन रखा था। फांसी की घटना इसमें रिकॉर्ड है। इसके अलावा उसने अपने दोस्तों को शेड्यूल्ड मैसेज भी भेजे जो उसकी खुदकुशी के बाद उन्हें मिलते रहे। उसने अपना सुसाइड नोट भी मोबाइल पर ही टेक्स्ट में लिखा।
तोरवा पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की तो छात्र के मोबाइल फोन पर आरोपी शिक्षिका व छात्र के बीच टेलीग्राम एकाउन्ट के जरिये अश्लील वीडियो का आदान-प्रदान दिखाई दे रहा है। शिक्षिका के मोबाइल फोन से डेटा रिकवर करना अभी बाकी है। सुसाइड नोट में उसने लिखा कि शिक्षिका ने उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये। वह इसकी चंगुल में फंस गया है। उसे यह सब गलत लग रहा है और निकलना चाहता है लेकिन वह मेरा वीडियो बनाकर मुझे ब्लैकमेल कर रही है। वह मुझे एट्रोसिटी एक्ट में जेल भेजने की बात भी कह रही है। अपने दोस्तों को भेजे गये मेसैज में छात्र ने खुद को न्याय दिलाने की मांग भी की है।
जांच के बाद घटना के चार दिन बाद तोरवा पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ पॉक्सो एक्ट 11,12 तथा आईपीसी की धारा 306 के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।


