ताजा खबर
लॉकडाउन के हालात नहीं, पर होली सार्वजनिक तौर पर न मनाएं-सिंहदेव
24-Mar-2021 12:38 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 मार्च। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बुधवार को यहां कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन लॉकडाउन के हालात नहीं हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने होली को सार्वजनिक तौर पर नहीं मनाने का सुझाव दिया है।
सिंहदेव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में बड़े आयोजन और कार्यक्रम नहीं होंगे। विभाग का सुझाव है कि होली को सार्वजनिक तौर पर नहीं मनाया जाए। होली गले मिलने का त्यौहार है, और इससे संक्रमण काफी बढ़ सकता है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में औसत संक्रमण 4.82 फीसदी हो गया है। यह आज 5 फीसदी तक पहुंच सकता है। इन सबके बावजूद प्रदेश में फिलहाल लॉकडाउन के हालात नहीं हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


