ताजा खबर

पुलिसवालों ने झूठे मुक़दमे में फंसाया, अब जाएंगे जेल
24-Mar-2021 11:03 AM
पुलिसवालों ने झूठे मुक़दमे में फंसाया, अब जाएंगे जेल

 

द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश के एटा में ढाबा मालिक ने उन पुलिसवालों पर मुक़दमा दर्ज करवाया है जिन्होंने खाने के पैसे माँगने पर ढाबा कर्मचारियों को झूठे मुक़दमे में फँसाकर जेल भेज दिया था.

रिपोर्ट के मुताबिक़ पुलिसकर्मी ढाबे पर खाना खाने पहुंचे थे. जब उनसे खाने के पैसे देने के लिए कहा गया तो उन्होंने कर्मचारियों के साथ बदतमीज़ी की और फिर अन्य पुलिसकर्मियों के साथ वापस ढाबे पर लौटकर स्टाफ़ की पिटाई की और झूठे आरोप लगाकर उन्हें जेल भिजवा दिया.

ढाबा मालिक प्रवीण कुमार यादव इंजीनियरिंग में स्नातक हैं. उन्होंने क़ानून की मदद ली और अब उनके स्टाफ़ को जेल भिजवाने वाले पुलिसकर्मी ख़ुद जेल जा रहे हैं.

एटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार ने अपनी जांच में पाया है कि पुलिसकर्मियों ने 10 लोगों को फ़र्ज़ी मुक़दमे में फंसाया. अब दो हेड कांस्टेबल और एक एसएचओ के ख़िलाफ़ मंगलवार को दो एफ़आईआर दर्ज की गई हैं. यह घटना पछले महीने की है.

खाने के पैसे मांगने के बाद इंस्पेक्टर इंद्रेश पाल और हेड कांस्टेबल शैलेंद्र और संतोष कुमार ने प्रवीण और उसके भाई पर हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ अधिनियम और एक्साइज़ एक्ट के तहत 12 मुक़दमे दर्ज किए थे.

पुलिस वालों के ख़िलाफ़ जाँच कराने के लिए प्रवीण कुमार यादव को ज़िले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को कई पत्र लिखने पड़े. लेकिन शुरुआत में किसी ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया. बाद में ज़िलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए. (bbc.com)


अन्य पोस्ट