ताजा खबर

दर्जनों नक्सल पीडि़त परिवार समेत बेमियादी धरने पर, सरकारी नौकरी मांग
23-Mar-2021 4:06 PM
दर्जनों नक्सल पीडि़त परिवार समेत बेमियादी धरने पर, सरकारी नौकरी मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 मार्च।
सरकारी सुविधा का लाभ न मिलने के विरोध में बस्तर, नांदगांव समेत प्रदेश के दर्जनों नक्सल पीडि़त यहां अपने बीवी-बच्चों के साथ बेमियादी धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक उन्हें सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिलेगा, वे सभी यहां परिवार समेत जमे रहेंगे। 

प्रदेश के नक्सल प्रभावित गांवों से दर्जनों लोग अपने परिवार समेत कल से यहां बूढ़ापारा में धरने पर बैठ गए हैं। वे सभी नारेबाजी करते हुए सरकार से वादे के मुताबिक सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार ने नक्सल पीडि़त परिवार के एक-एक सदस्यों को सरकारी नौकरी में प्राथमिकता देने की बात कही थी, लेकिन उसे पूरा नहीं किया जा रहा है। नौकरी न मिलने से उनके परिवार के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। 

उनका यह भी कहना है कि नक्सल हिंसा में उन्हें भारी नुकसान हुआ है। किसी के घर एक या दो सदस्य की मौत हुई है या उनके घर जला दिए गए हैं, लेकिन सरकार की ओर से उन्हें इसका मुआवजा भी नहीं मिल पाया है। सरकार की अन्य सुविधाओं से भी दूर हैं। ऐसे में वे सभी यहां बेमियादी धरना-प्रदर्शन के लिए मजबूर हैं। 
 

 


अन्य पोस्ट