ताजा खबर

ब्रिटेन के पीएम वैक्सीन निर्यात पर प्रतिबंध को लेकर ईयू के नेताओं से करेंगे बात
23-Mar-2021 7:55 AM
ब्रिटेन के पीएम वैक्सीन निर्यात पर प्रतिबंध को लेकर ईयू के नेताओं से करेंगे बात

लंदन, 22 मार्च | ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन के निर्यात पर प्रतिबंध के संदर्भ में यूरोपीय संघ (ईयू) के नेताओं से फोन पर बात करेंगे। बीबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि जॉनसन इस सप्ताह बात करेंगे, ताकि ऐसे किसी भी प्रस्ताव को वीटो करने के लिए राजी किया जा सके जो टीके के निर्यात को ब्रिटेन में प्रवेश से रोकेगा।"

रिपोर्ट में कहा गया है कि नवीनतम फ्लैशपॉइंट से लगता है कि एक डच कारखाने में बनाई गई खुराक 'ओवर डोज' है।

फाइनेंशियल टाइम्स ने ब्रिटिश अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल सहित कुछ नेताओं की प्रधानमंत्री के साथ बातचीत की संभावना है।

गुरुवार को, यूरोपीय संघ के नेता ब्रिटेन को वैक्सीन के निर्यात पर प्रतिबंध पर चर्चा करने के लिए एक वर्चुअल बैठक करेंगे, जिसके बाद वे महाद्वीप पर वैक्सीन वितरण की धीमी गति के लिए व्यापक आलोचना का सामना करेंगे।

बीबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि यूके में लगभग 40 प्रतिशत की तुलना में, 12 प्रतिशत से भी कम ब्लॉक की आबादी में वायरस के खिलाफ टीका लगाया गया है।

यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उसुर्ला वॉन डेर लेयन के अनुसार, यूरोपीय संघ ने छह हफ्तों में 33 देशों को 41 मिलियन वैक्सीन खुराक का निर्यात किया है, जिसमें यूके को 10 मिलियन से अधिक जैब हैं।

उन्होंने पिछले हफ्ते एक चेतावनी में कहा कि अगर ब्रिटेन से निर्यात में सुधार नहीं होता है तो यूरोपीय संघ को ब्रिटेन भेजे जाने वाले महाद्वीप पर 'टीके' मना कर सकते हैं।

यूके के रक्षा सचिव बेन वालेस ने रविवार को बीबीसी को बताया कि यूरोपीय संघ को 'दीवारों का निर्माण नहीं करना चाहिए' जो केवल यूरोपीय संघ के नागरिकों और यूके दोनों को 'नुकसान पहुंचाएगा।'(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट