ताजा खबर

चेंबर पर पारवानी का दमदार कब्जा, योगेश को 2158 वोटों से हराया
22-Mar-2021 8:21 AM
चेंबर पर पारवानी का दमदार कब्जा, योगेश को 2158 वोटों से हराया

'छत्तीसगढ़ संवाददाता'

रायपुर, 22 मार्च। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स के चुनाव में जबर्दस्त उलटफेर हुआ है। दशकों से चेंबर में चले आ रहे एकता पैनल के वर्चस्व को खत्म करते हुए जय व्यापार पैनल ने अपना परचम लहराया है। व्यापार पैनल से अमर पारवानी चेंबर के नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए। भिलाई के अजय भसीन महामंत्री, और कोषाध्यक्ष पद पर उत्तम गोलछा भारी वोटों से निर्वाचित हुए हैं।

व्यापारियों के सबसे बड़े संगठन चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए मतों की गिनती देवेन्द्र नगर स्कूल परिसर में आधी रात के बाद तक चलती रही, और तड़के करीब तीन बजे चुनाव परिणाम घोषित किए गए। चेंबर में अब तक सिर्फ व्यापारी एकता पैनल का कब्जा रहा है, लेकिन इस बार वर्चस्व खत्म हो गया। जय व्यापार पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी ने एकता पैनल के योगेश अग्रवाल को 2158 वोटों से हराकर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया।

महामंत्री पद पर व्यापार पैनल के अजय भसीन ने एकता पैनल के राजेश वासवानी को करीब 18सौ मतों से मात दी, जबकि कोषाध्यक्ष पद पर व्यापार पैनल के उत्तम गोलछा ने एकता पैनल के निकेश बरड़िया को को करीब 14सौ से अधिक मतों से मात दी

चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद सुबह ज़श्न चलता रहा।


अन्य पोस्ट