ताजा खबर

इंडिया लेजेंड्स ने जीती रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज, श्रीलंका को 14 रन से हराया
21-Mar-2021 11:28 PM
इंडिया लेजेंड्स ने जीती रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज, श्रीलंका को 14 रन से हराया

रायपुर, 21 मार्च। इंडिया लेजेंड्स ने श्रीलंका को फाइनल मुकाबले में 14 रन से हरा दिया है. इंडिया लेजेंड्स ने श्रीलंका के सामने 182 रन की चुनौती रखी थी. लेकिन श्रीलंका लेजेंड्स 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना पाया.

इंडिया लेजेंड्स ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट को जीत लिया है. श्रीलंका 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना पाया और उसने मैच को 14 रन से गंवा दिया. सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में इंडिया लेजेंड्स ने पहला रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया है. इंडिया की जीत के हीरो यूसुफ पठान रहे जिन्होंने अर्धशतक लगाया और दो विकेट भी लिए.


अन्य पोस्ट