ताजा खबर

अगवा जवान की नक्सल हत्या, केशकुतुल के पास फेंका शव
21-Mar-2021 6:49 PM
अगवा जवान की नक्सल हत्या, केशकुतुल के पास फेंका शव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर,  21 मार्च।
गंगालूर में पदस्थ आरक्षक की नक्सलियों ने अपहरण के बाद पोंदुम में हत्या कर शव केशकुतुल के पास फेंक दिया।

जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने शनिवार देर शाम आरक्षक सन्नू पुनेम का अपहरण कर लिया था। रविवार की सुबह जवान का शव केशकुतुल के पास मिला। बताया गया है कि नक्सली बीती रात पोंदुम गांव से उसे उठाकर ले गए थे और उसकी वहीं हत्या कर दी। हत्या के बाद आरक्षक के शव को केशकुतुल के पास फेंक दिए। गंगालूर में पदस्थ आरक्षक सन्नू पुनेम ससुराल जाने के लिए निकला था। तभी नक्सली वारदात को अंजाम दिए।

इधर जवान के शव को भैरमगढ़ लाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।


अन्य पोस्ट