ताजा खबर

चेंबर चुनाव में उलटफेर के आसार, बड़े शहरों में जय व्यापार पैनल का दबदबा
21-Mar-2021 4:34 PM
चेंबर चुनाव में उलटफेर के आसार, बड़े शहरों में जय व्यापार पैनल का दबदबा

टूट सकता है एकता पैनल का वर्चस्व

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 मार्च।
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के चुनाव में मिले-जुले नतीजे आ रहे हैं। ताजा रूझान के मुताबिक रायपुर, भिलाई, बिलासपुर में जय व्यापार पैनल और रायगढ़, कोरिया-महासमुंद जिले में एकता पैनल का दबदबा  देखने को मिला है। कुल वोटों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि अध्यक्ष पद के लिए अमर पारवानी को बढ़त मिल सकती है। 

देर रात तक पूरे नतीजे घोषित होने की संभावना है। रविवार को देवेंद्र नगर स्कूल में छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े व्यापारी संगठन चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के चुनाव की गिनती शुरू हुई। कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ में एकता पैनल के उपाध्यक्ष और मंत्री प्रत्याशी को जीत मिली। इसी तरह जांजगीर-चांपा और महासमुंद व दंतेवाड़ा में भी एकता पैनल के उपाध्यक्ष और मंत्री उम्मीदवार जीत गए हैं। भिलाई और बिलासपुर में भारी उलटफेर हुआ है। दोनों जगहों पर जय व्यापार पैनल के उपाध्यक्ष और मंत्री उम्मीदवार को भारी वोटों से जीत मिली है।
 
दुर्ग में एकता पैनल के मंत्री प्रत्याशी को जीत हासिल हुई, तो उपाध्यक्ष पद पर जय व्यापार पैनल के प्रत्याशी को अच्छे वोटों से जीत मिली है। इसी तरह राजनांदगांव में भी मिलेजुले नतीजे आए हैं। एकता पैनल के उपाध्यक्ष जीते तो मंत्री पद पर व्यापार पैनल के उम्मीदवार को जीत हासिल हुई। रायपुर में उपाध्यक्ष और मंत्री पद के जय व्यापार पैनल के प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं। अभी तक के नतीजों का लब्बोलुआब यह है कि ज्यादा वोटर वाले रायपुर, भिलाई, बिलासपुर में जय व्यापार पैनल को बढ़त मिलने से चेंबर के अध्यक्ष और महामंत्री पद पर उलटफेर देखने को मिल सकता है। कुछ लोगों का अंदाजा है कि इस बार चेंबर में एकता पैनल को झटका लग सकता है। पहली बार चेंबर के इतिहास में किसी दूसरे पैनल का दबदबा कायम हो सकता है। ताजा रूझान के मुताबिक अध्यक्ष पद के लिए अमर पारवानी को बढ़त मिली हुई है। 

चेंबर का चुनाव जातिगत समीकरणों से अछूता नहीं रहा है। सिंधी, जैन और अन्य समाजों के वोटर ज्यादा संख्या में जय व्यापार पैनल के पक्ष में नजर आए हैं। कुल मिलाकर चेंबर के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर माना जा रहा है। इससे पहले तक चेंबर में एकता पैनल का दबदबा रहा है, और अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि जय व्यापार पैनल का दबदबा कायम होगा। अध्यक्ष और महामंत्री के देर रात तक नतीजे घोषित होने की उम्मीद है। 


अन्य पोस्ट