ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 20 मार्च। आज दंतेवाड़ा के कुआकोण्डा थाना अंतर्गत बड़े गुडरा के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो ईनामी नक्सली ढेर हो गए।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि जिला आरक्षी बल और सीआरपीएफ का संयुक्त पुलिस दल नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर बड़े गुडरा निकला था। इसी दौरान कवासी पारा के समीप नक्सलियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू की। इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस का पलड़ा भारी होता देख नक्सली भाग निकले।
घटनास्थल की तलाशी लिए जाने पर दो शव बरामद किए गए। जिनकी शिनाख्त कटेकल्याण एलजीएस डिप्टी कमांडर, हड़मा माडवी के रूप में हुई, वहीं एक अन्य शव की पहचान एटेपाल जन मिलिशिया कमांडर आयता के रूप में हुई।
उल्लेखनीय है कि हड़मा पर राज्य शासन द्वारा 3 लाख रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था, वहीं आयता पर 2 लाख रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।


